पिथौरागढ़, अप्रैल 21 -- पिथौरागढ़। सीमांत के सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम उत्साह से मनाया गया। सोमवार को जिला मुख्यालय से लेकर अन्य विकासखंडों में शिक्षण सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का फूलों की माला पहनाकर स्वागत हुआ। उन्हें विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाकर परोसे गए। नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद अनिल जोशी हनुमान व विशिष्ठ अतिथि एससीईआरटी के भूपेंद्र पंत ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...