नई दिल्ली, मई 18 -- स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस महीने कई नए फोन भारतीय बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। यहां हमने ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है, जो इस महीने भारत में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। देखें लिस्ट...iQOO Neo 10 iQOO Neo 10 भारतीय बाजार में 26 मई को लॉन्च होने के लिए तैयार है। Amazon पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिसमें कंपनी ने इसके खास फीचर्स का खुलासा किया है। फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिप के साथ Q1 सुपरकंप्यूटिंग चिप होगी, जो गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। कंपनी ने दावा किया है कि फोन 7000mAh बैटरी वाला सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। यह फोन सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन भी होगा कंपनी ने फोन के कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा कर दिया...