नई दिल्ली, मई 5 -- आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए फॉर्म-16 के प्रारूप में बदलाव किया है। सरकार चाहती है कि लोगों को टैक्स भरते समय कन्फ्यूजन न हो और गलतियां कम हों। इसीलिए फॉर्म-16 को इतना डिटेल में बनाया गया है। अगर आप सैलरी वाले हैं, तो जून में फॉर्म-16 मिलते ही रिटर्न फाइल करने की तैयारी शुरू कर दें।क्या है बदलाव पहले फॉर्म-16 में सिर्फ बेसिक जानकारी होती थी, लेकिन अब इसमें टैक्स-फ्री भत्ते, कटौतियां, और सैलरी के कर योग्य हिस्से को अलग-अलग दिखाया जाएगा। मतलब, आपको पता चल जाएगा कि आपकी सैलरी का कितना हिस्सा टैक्स के दायरे में आता है और कितना बच गया। कंपनी द्वारा दी गई कुछ सुविधाएं, जैसे मुफ्त घर पर अब टैक्स लगने लगेगा। यानी अगर आपका नियोक्ता ...