मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- चुनार। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बीते बुधवार को हुए रेल हादसा में छह महिला श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत के बाद अब नए फुटओवर ब्रिज निर्माण की मांग तेज हो गई है। हादसे के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। वहीं रेलवे विभाग इस मामले में ठोस कदम उठाने का फैसला किया है। शुक्रवार की सुबह उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के मुख्य सेतु अभियंता राजेश कुमार मिश्रा चुनार स्टेशन पहुंच कर फुट ओवरब्रिज और स्टेशन पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।उनके साथ एडीईएन चुनार संजय चौधरी और अन्य स्टाफ मौजूद रहे। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन का निरीक्षण किए। इस दौरान प्लेटफार्म की लंबाई, ऊंचाई, मौजूदा एफओबी की दूरी और यात्रियों की आवाजाही के मार्ग का गहन अध्ययन कि...