देवरिया, नवम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। ओवरलोड में चल रहे शहर के पुरवा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े टाउन फीडर के उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी। फीडर के ओवरलोड होने से गर्मी के दिनों में उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या जूझना पड़ता था। लेकिन यह समस्या दूर होगी। उपकेंद्र में टाउन फीडर का लोड कम करने के लिए नया फीडर लगाने का काम शुरू हो गया है। शीघ्र ही इस नए फीडर से नगर पालिका क्षेत्र के विस्तारित मोहल्लों को जोड़ा जाएगा। पुरवा विद्युत उपकेंद्र से कुल आठ फीडर संचालित होते हैं। जिनमें गायत्रीपुरम, सिन्धी मिल, बैतालपुर, पहाड़पुर, इंडस्ट्रियल, पेपर मिल, मंगलम व टाउन फीडर संचालित होता है। इन सभी फीडरों पर कुल लगभग 25 हजार उपभोक्ता जुड़े हैं। जिनमें अकेले टाउन फीडर पर कसया ढाला, रामगुलाम टोला, भीखमपुर रोड, अंबेडकर नगर, दो पेड़वा, पीप...