गोरखपुर, सितम्बर 2 -- - उच्च दक्षता वाले नैनोमैटेरियल्स आधारित सेंसर भी किया जाएगा विकसित - डीडीयू को पांच महत्वपूर्ण शोध परियोजनाओं की मिली स्वीकृति, 72 लाख रुपये का मिला अनुदान गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (सीएसटीयूपी) ने अलग-अलग विभागों के पांच शोध प्रस्तावों की मंजूरी देते हुए 72 लाख रुपये का शोध अनुदान स्वीकृत किया है। ये परियोजनाएं जैव-प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान और वनस्पति विज्ञान के आधुनिक क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित करेंगी। जैव-प्रौद्योगिकी विभाग के प्रो. दिनेश यादव पेक्टिनेज एंजाइम पर शोध करेंगे। तीन वर्षीय परियोजना के तहत 15.36 लाख रुपये दिए गए हैं। शोध में वह नए फफूंदीय प्रजातियों की पहचान करेंगे। इसी विभाग के प्रो. शरद कुमार मिश्र को...