हल्द्वानी, जनवरी 12 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य इसी सत्र में राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर में एमबीबीएस कक्षाएं शुरू करना है। इसके लिए निर्माण और अन्य तैयारियों की गति बढ़ाना जरूरी है। वर्तमान में राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल ही रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। एक ही व्यक्ति पर दो मेडिकल कॉलेजों की जिम्मेदारी होने से दोनों संस्थानों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिसके चलते अब रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद पर बदलाव की तैयारी तेज हो गई है। रुद्रपुर कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत का काम 70 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। इसे मार्च से पहले हैंडओवर करना है। इसके अलावा छात्रों के हॉस्टल, लैब, लाइब्रेरी, फैकल्टी नियुक्ति और अन्य संसाधनों को जुटाने की चुनौती बाकी है। इन सभी क...