रुडकी, अप्रैल 21 -- नगर और देहात के सरकारी स्कूलों में सोमवार को प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूलों में पहुंचे नवप्रवेशी बच्चों का फूल-मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही स्कूलों में बच्चों का प्रवेश दिलवाने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करने का रैली निकाली गई। सोमवार को पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार ने अभिभावकों एवं नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत किया गया। डॉ. जग‌मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में उच्च योग्यता धारक अध्यापक हैं, शिक्षा निःशुल्क है। अन्य अनेक सुविधायें उपलब्ध हैं। इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...