विकासनगर, अक्टूबर 10 -- कालसी ब्लॉक में अभी तक नवनिर्वाचित प्रधानों को पूर्व प्रधानों ने चार्ज नहीं दिया है। जिससे प्रधानों में आक्रोश व्याप्त है। नवनिर्वाचित प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर एक हफ्ते के अंदर चार्ज दिलाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासक कार्यकाल के दौरान प्रधानों के कार्यों का रिकॉर्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रधान संगठन कालसी के अध्यक्ष चरण सिंह और महामंत्री सुरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कालसी ब्लॉक के कुछ ग्राम पंचायतों के पूर्व प्रधानों ने नवनिर्वाचित प्रधानों को अभी तक बस्ता नहीं सौंपा है। जबकि, इसके लिए कई बार आग्रह किया जा चुका है। नवनिर्वाचित प्रधानों को चार्ज न मिलने से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य शुरू नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से तत्काल नवनिर्वाचित प्रधानों को चा...