रांची, मई 9 -- रांची। रांची कैथोलिक आर्च डायसिस ने कलीसिया के लिए निर्देश जारी किए हैं। आर्च बिशप विंसेंट आइंद की ओर से जारी निर्देश में नवनियुक्त पोप लियो के लिए हर चर्च पल्ली में विशेष मिस्सा बलिदान प्रार्थना करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा मिस्सा बलिदान के दौरान यूख्रीस्तीय प्रार्थनाओं में पोप के लिए मध्यस्थता को जोड़ने, पीले और सफेद रंग का झंडा पल्ली के चर्च व धार्मिक स्थलों के अलावा घरों के बाहर लगाने, पोप के लिए रोजरी प्रार्थना करने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...