शाहजहांपुर, मार्च 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने शुक्रवार रात नया पुल के पास शराब के नशे में हुड़दंग काटते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी का शांति भंग में चालान कर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। शुक्रवार रात नए पुल के पास कुछ युवक नशे की हालत में हुड़दंग काटते रहे। इसे लेकर वहां से निकल रहे राहगीरों से विवाद हो गया। उनके बीच मारपीट होने लगी। सूचना पर इंस्पेक्टर आरसी मिशन धर्मेंद्र कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। पुलिस ने झगड़ा कर रहे सात लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके से गिरफ्तार सूरज यादव निवासी खलील गर्वी थाना कोतवाली, अंकित पाण्डेय निवासी नई बस्ती थाना रामचन्द्र मिशन, देव श्रीवास्तव निवासी ख्वाजा फिरोज थाना रामचन्द्र मिशन, बृजेश मिश्रा निवासी ख्वाजा फि...