बांका, मई 30 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेले के आगाज में महज 42 दिन का समय बचा है। मेले को लेकर कांवरिया पथ में तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की टीम के निरीक्षण का दौर शुरू हो गया है। श्रावणी मेले में पैदल चलने वाले कांवरियों के लिए जहां कच्ची कांवरिया पथ को सुगम बनाना होगा। वहीं हजारों की संख्या में प्रतिदिन गाड़ियों से चलने वाले कांवरियों के लिए पक्की सड़क को दुरुस्त करना होगा। मेला प्रारंभ होने से पूर्व सुल्तानगंज-देवघर मुख्य पक्की सड़क मार्ग के जमुआ मोड़ के समीप दरभाषण नदी में बने पुल पर की खस्ता हालत पर भी ध्यान देने की जरूरत है। हालांकि वर्तमान पुराने पुल के ही समानांतर नए पुल का निर्माण जारी है। जिसकी लागत लगभग 14 करोड़ रुपये की है। लेकिन निर्माण कार्य की कछुए की रफ्तार को देख लगता है कि इस वर्ष के सावन मेले में भी नए...