मुरादाबाद, मई 13 -- उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद ने पुराने एवं नए पेंशनर्स में भेद किये जाने पर रोष व्यक्त किया। सदस्यों ने भारत सरकार द्वारा पारित वित्त विधेयक को वापस लेने की मांग की। अध्यक्षता कर रहे परिषद के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सक्सेना ने कहा सरकार का रूख पेंशनर्स के प्रति उदार नहीं हैं। उन्होंने आठवें वेतन आयोग के अनुसार पेंशन दिलवाने की मांग की। सभी ने सिंदूर आपरेशन की सफलता के लिए सरकार और केंद्र सरकार की सराहना की। इस माह जन्में सदस्य शशीबाला, सुनील कुमार शर्मा, शैलेंद्र कुमार त्यागी, मान सिंह, बाबू सिंह को पुष्प देकर उनकी दीर्घायु की कामना की। संचालन यश कुमार त्यागी ने किया। धन सिंह, अजब सिंह, राम दत्त द्विवेदी, हरि राज सिंह, मालती देवी, पीके सक्सेना, सोमपाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, घनश्याम सिंह, एसपी सिंह, वेद पकाश, गणे...