प्रयागराज, जून 27 -- भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से शुक्रवार को मुलाकात की। इस दौरान योगेश गोयल ने प्रयागराज में घटते पर्यटन पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इससे व्यापार पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुनियोजित प्रयास किए जाएं, जिससे नगर का आर्थिक और सांस्कृतिक विकास हो सके। इस सुझाव पर मंडलायुक्त ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह को फोन कर निर्देशित किया कि प्रमुख दर्शनीय स्थल को वेबसाइट पर जोड़ें। इस दौरान वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल, पीयूष पांडेय, रानू अग्रवाल, अमित अग्रवाल, नवीन सिंह, शिखर और अंशुल अग्रवाल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...