रामनगर, फरवरी 7 -- रामनगर, संवाददाता। तराई पश्चिम वन प्रभाग के नए पर्यटन जोन का भारी विरोध होने लगा है। ग्रामीणों के बाद अब जनप्रतिनिधियों ने भी जोन को नहीं खोलने की मांग की है। शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों ने इसे लेकर डीएफओ का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि जोन को खोला गया तो जनप्रतिनिधि गांव वालों के साथ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वाहनों को रोकने की जरूरत पड़ी तो वाहनों को रोका जाएगा। जोन खोलने वाले अधिकारियों का भारी विरोध होगा। शुक्रवार को छोई समेत कई गांव के प्रतिनिधि ग्रामीणों के साथ डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या के कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। इस दौरान प्रधान कुबेर बेलवाल, नाथूपर छोई के बब्बू चौधरी, किशनपुर छोई की बीडीसी चंद्रा फर्त्याल, नथपुर के मोरध्वज लटवाल ने कहा कि नए जोन खोलने से ही बाघ खूंखार हो रहा है। बीते दिनों ...