धनबाद, जुलाई 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल का कार्यकाल 31 जुलाई को पूरा हो रहा है। पिछले एक सप्ताह के दौरान हुई गतिविधियों के बाद उन्हें सेवा विस्तार मिलने की उम्मीद खत्म हो गई है। विश्वविद्यालय ने तत्काल प्रभाव से डॉ संजय कुमार सिंह व डॉ अजय कुमार को ओएसडी नियुक्त कर दिया है। प्रभारी परीक्षा नियंत्रक की भी खोज में विश्वविद्यालय प्रबंधन जुट गया है। परीक्षा नियंत्रक के मामले को लेकर पत्रों के आदान-प्रदान का मामला पिछले कई दिनों से चल रहा है। सभी यह जानना चाह रहे हैं कि अगला परीक्षा नियंत्रक कौन होगा, क्या एक ओएसडी को प्रभारी बनाया जा सकता है। कुछ लोगों का कहना है कि परीक्षा नियंत्रक के मामले में कहीं दीक्षांत समारोह की तिथि अगस्त या उससे आग...