शामली, अगस्त 2 -- आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व परिसीमन में कैराना देहात ग्राम पंचायत में तीन बीडीसी और चार ग्राम पंचायतों के वार्ड कम कर दिए गए है। यह बदलाव कैराना देहात ग्राम पंचायत का लगभग आधे से अधिक भाग कैराना नगर पालिका में शामिल होने के कारण हुआ है। इसके अलावा अन्य ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायतों के वार्ड यथावत रहेंगे। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। आगामी वर्ष 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। नए परिसीमन में ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायत के वार्डों की संख्या में कोई फेरबदल नहीं हुआ। कारण गत पंचायत चुनाव 2021 के बाद कैराना नगर पालिका को छोड़कर अन्य किसी नगर निकाय में सीमा विस्तार नहीं हुआ। इस कारण नए परिसीमन में 240 ग्राम पंचायत में प्रधानी का चुनाव यथावत रखा गया है।...