पटना, जून 3 -- Bihar Cabinet Meeting: पटना में मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक हुई है। कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर सहमति बनी। पटना के पुराना सचिवालय में नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई है। इस बैठक में सरकार के कई मंत्री शामिल थे। इस बैठक में नए पदों पर बहाली को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा शाहाबाद क्षेत्र में जलापूर्ति और सीवरेज पर बड़ा खर्च करने को लेकर भी सहमति बनी है। नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक में कुल 47 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। पटना में हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में बक्सर जिले में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के तहत स्कूल भवन निर्माण के लिए 5337.56 लाख रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है। सासाराम में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए 5613 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। कृषि विभाग में नए पदों का सृजन किया गया है। ग्रामीण विकास...