जमुई, मई 29 -- झाझा । निज संवाददाता नए पथ न केवल ग्रामीणों की आवाजाही एवं यातायात को सुगम बनाते हैं,अपितु व्यापार और रोजगार का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं। सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी से उस पूरे इलाके में विकास के भी नए मार्ग व नए अवसर भी उत्पन्न होते हैं। उक्त बातें झाझा के एनडीए विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कही। विधायक बुधवार को झाझा प्रखंड के धमना-कसैया ग्रीन-फील्ड सड़क के उद्घाटन के मौके पर जुटे ग्रामीणों के भारी जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस पथ के मामले में स्थानीय किसानों,ग्रामीणों की बड़ी दिलेरी व त्याग का पहलू भी सामने आया। बताया जाता कि पथ के निर्माण को खुद स्थानीय किसानों,ग्रामीणों ने अपनी भूमि दी थी। इसको ले श्री रावत ने भी उतनी ही दिलेरी के साथ उन्हें साधुवाद व धन्यवाद दिया। विधायक ने ग्रामीणों को याद दिलाते हुए कहा कि क...