नोएडा, दिसम्बर 27 -- नए नोएडा में जमीन अधिग्रहण पर अगले डेढ़ महीने में शासन स्तर से मुहर लग सकती है। अब तक की तैयारी के हिसाब से हाइब्रिड मॉडल के तहत जमीन लेने की योजना तैयार की जा रही है। नोएडा प्राधिकरण या अन्य कोई डेवलपर आपसी सहमति से सीधे किसान से जमीन ले सकता है। इसके अलावा जिला प्रशासन के जरिये भी जमीन अधिग्रहण का विकल्प रहेगा। दादरी और बुलदंशहर के 80 गांवों की जमीन पर नया नोएडा बसाया जाना है। नए नोएडा को कागजों में डीएनजीआईआर (दादरी-नोएडा-गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र) का नाम दिया गया है। नया नोएडा चार चरणों में बसाया जाना प्रस्तावित है। अब इसको बसाने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इससे पहले मुआवजा दरें तय की जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि मुआवजा दरें तय करने के लिए जनवरी महीने में बैठक की जाएगी। नोएडा प्राधिकरण ने मुआवजा ...