नोएडा, जून 6 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नए नोएडा के गांवों के लिए मुआवजा दर तय करने की बैठक अगले सप्ताह होगी। इसमें नोएडा प्राधिकरण और बुलंदशहर जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच मुआवजा दर पर चर्चा होगी। नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर और जिला प्रशासन बुलंदशहर के अफसर मुआवजा दर करने के लिए बीते तीन महीने से जल्द बैठक होने की बात कह रहे हैं, लेकिन अब तक बैठक नहीं हो पाई। मुआवजा दर तय नहीं होने की वजह से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पा रही है। अब प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि अगले सप्ताह बैठक होगी। इसके लिए बुलंदशहर के जिला प्रशासन के अधिकारियों से बैठक की तारीख तय करने को लेकर बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि बैठक में मुआवजा दर तय करने को लेकर कुछ बात आगे बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...