नोएडा, जून 5 -- नोएडा, विशेष संवाददाता। नए नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण करना जिला प्रशासन और प्राधिकरण के लिए एक बड़ी चुनौती बना है। जिसके लिए अभी तक मुआवजा दर भी तय नहीं हो सकी है। जबकि इसके विकास के लिए चिन्हित गांवों में इन दिनों बड़े पैमानें पर जहां अवैध निर्माण हो रहे हैं। वहीं इन गांवों की जमीनों को आबादी में दर्ज कराने का भी खेल जारी है। जिसके चलते यहां पर नए नोएडा के विकास के लिए जमीन हासिल करना कठिन हो जाएगा। औद्योगिक विकास को गति देने के लिए शासन ने जनवरी 2021 में शासन ने दादरी-नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) की घोषणा की थी। नए नोएडा के विकास के लिए अक्तूबर 2024 में शासन ने अधिसूचना जारी की थी और इसके विकास का जिम्मा नोएडा प्राधिकरण को सौंपा गया था। नोएडा प्राधिकरण इसके लिए होने वाले जमीन अधिग्रहण के लिए एक हजार क...