नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि मंत्रालय जिलों के साथ मिलकर पहली बार निर्यात करने वालों को सहायता देने पर काम करेगा। इसके लिए वाणिज्य मंत्रालय जल्द ही नए निर्यातकों और उत्पादों को नए वैश्विक बाजारों में प्रमोट करने संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी करेगा। भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। राष्ट्रीय वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) पुरस्कार 2024 समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के 773 जिलों की सामूहिक शक्ति, देश की जनसंख्या और नेतृत्व का परिणाम है कि आज दुनिया भर में हमारे उत्पादों की पहचान है। वायनाड की कॉफी, रत्नागिरी के आम और पुलवामा के केसर जैसे उत्पादों का...