गाज़ियाबाद, मार्च 18 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। प्रदूषण नियंत्रण तक नए निर्माण पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए कॉंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए उत्तर प्रदेश (कोरवा यूपी)ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को भी समाप्त करने की मांग की गई है। संगठन के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त जिलाधिकारी रणविजय सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि वायु प्रदूषण के कारण बच्चों के फेफड़ों की क्षमता घटती जा रही है। संगठन के संरक्षक कर्नल (सेवानिवृत्त)टीपी त्यागी ने कहा कि ऐसे निर्माण का क्या फायदा जो आने वाली पीढ़ी को नुकसान पहुंचाए। बहुमंजिला भवनों के निर्माण पर पूर्ण रोक लगाने की आवश्यकता है। साथ ही यह भी कहा कि योजना के तहत डासना से मेरठ के बीच एक्सप्रेसवे के किनारे बसे...