प्रयागराज, जुलाई 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने मोटरयान नियमावली में 26वां संशोधन किया था। इसके तहत सभी स्कूली वाहनों में जीपीएस ट्रैकर और सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशामक यंत्र और अन्य सुरक्षा उपायों का होना भी जरूरी है लेकिन प्रयागराज में स्थिति चिंताजनक है। यहां अधिकतर स्कूल वैन, बसों और टैक्सी में इन अनिवार्य उपकरणों की भारी कमी पाई जा रही है। सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोज हो रही जांच में दर्जनों वाहन फेल हो रहे हैं। आरटीओ विभाग की टीम लगातार शहरभर में स्कूली वाहनों की जांच कर रही है। बीते एक हफ्ते में तीन दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया है। इनमें से कई गाड़ियों में न तो फर्...