प्रयागराज, नवम्बर 5 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से इस वर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शिल्प मेला में शिल्पकारों और व्यंजनकारों के लिए नए नियम बनाए गए हैं। बीस नवंबर तक लॉटरी के जरिए मेले में स्टॉल लगाने के लिए स्टॉलों का आवंटन कर दिया जाएगा। इस बार व्यंजनों के स्टॉल पर एक मुख्य दुकानदार के साथ तीन अन्य को रखने का प्रावधान किया गया है तो शिल्पकारों के स्टॉल पर मुख्य शिल्पकार के अलावा एक अन्य सहयोगी को ही रहने का निर्देश दिया गया है। केंद्र के निदेशक सुदेश शर्मा ने बताया कि आवेदकों को नियमों का पालन करने के लिए हलफनामा भी भरना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...