छपरा, सितम्बर 16 -- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक) से संबंधित भ्रामक सूचनाओं पर सजगता अधिकतर छात्राओं के नाम पोर्टल पर अपडेट नहीं होने से बढ़ रहा आक्रोश छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक) से संबंधित भ्रामक सूचनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से स्पष्ट निर्देश जारी किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि छात्राएं व अभिभावक केवल राज्य सरकार और विश्वविद्यालय की आधिकारिक सूचना को ही सही मानें। सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर प्रसारित किसी भी अपुष्ट खबर पर भरोसा न करें। विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2025 तय थी। इस तिथि के बाद आवेदन लेने या समय बढ़ाने को लेकर सर...