बस्ती, सितम्बर 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में नलकूप विभाग में नवनिर्मित 60 नलकूपों के गुणवत्ता व गड़बड़ी की शिकायत डीएम से लेकर सीएम तक की गई है। यह शिकायत पूर्व विधायक संजय प्रताप जयसवाल ने की। शिकायती पत्र में पूर्व विधायक ने कहा कि जिले में 60 नए नलकूपों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इनमें पगार, रानीपुर, बेलाडी, प्रसादपुर, चरकईला आदि हैं। इन नलकूपों की स्थापना के लिए शासन स्तर लगभग 12 करोड़ की धनराशि भेजी गई है। आरोप है कि इन नलकूपों की स्थापना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। नलकूपों का मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है। नलकूप भवन निर्माण में सेयम ईंट व मोरंग की जगह बालू का मिश्रण कर चुनाई की जा रही है। 12 सौ मीटर पाइप लाइन बिछाने के सापेक्ष कहीं 800 मीटर तो कहीं 700 मीटर पाइप लाइन बिछाया जा रहा है, जबकि पूरा भुग...