जहानाबाद, सितम्बर 11 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना जहानाबाद के नए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मोहन प्रसाद सिंह ने गुरुवार को अपना पदभार संभाला। निवर्तमान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने उन्हें थाने की कमान सौंपी। दिवाकर कुमार विश्वकर्मा का स्थानांतरण जहानाबाद नगर से मखदुमपुर थानाध्यक्ष के पद पर किया गया है। नगर थाने के नव पदस्थापित थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह इसके पहले शकूराबाद थानाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र में विधि - व्यवस्था की स्थिति को और मजबूत करना एवं मामलों के निष्पादन में तेजी लाना उनकी प्रमुखता है। उन्होंने कहा है कि थाना क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर सीधे उनसे मुलाकात कर सकते हैं। उनकी जायज मामलों का विधि - स...