भागलपुर, सितम्बर 3 -- सुल्तानगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में दूसरी बार गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। नए-नए स्थानों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है। बढ़ रही गंगा से अब क्षेत्रों में आफत की गंगा बह रही है। कई पंचायतों के कई घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। जलस्तर में हो रहे वृद्धि से सैकड़ों परिवार घर से बेघर हो चुके हैं। अपने आशियाना को डूबता देख पीड़ित परिवार अपनी-अपनी सुविधा के हिसाब से ऊंचे एवं सुरक्षित स्थानों पर अपना बसेरा डालने लगे हैं। बाढ़ के कारण प्रखंड क्षेत्र के गनगनियां, कमरगंज, महेशी, पैन, तिलकपुर, कल्याणपुर मोतीचक, पुरानी मोतीचक, शाहाबाद, इंग्लिश चिचरौन, गनगनियां सहित कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। कल्याणपुर मोतीचक, पुरानी मोतीचक, पैन गांव में सौ से अधिक घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। इधर, गंगा के जलस्...