धनबाद, मई 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद स्टेशन का नया नक्शा पास हो गया है। इसके लिए नए सिरे से ड्राइंग बनाया गया था। करीब 300 करोड़ की लागत से धनबाद में नया स्टेशन बनाया जाएगा। डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। डीआरएम ने बताया कि पूर्व में नए धनबाद स्टेशन के उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर तक अंडरग्राउंड रास्ता बनाने का निर्णय लिया गया था। नए ड्राइंग में प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए ऊपरी पुल के निर्माण का ही निर्णय लिया गया। डीआरएम ने बताया कि सात से 10 दिन के अंदर नए धनबाद स्टेशन के लिए टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। धनबाद स्टेशन के ठीक बाहर स्थित पेट्रोल पंप बंद होंगे। अभी यहां पेट्रोल-डीजल का वितरण बंद कर दिया गया है। स्टेशन का दायरा बढ़ा कर पेट्रोल पंप के हिस्से को भी स्टेशन से मिलाया जाएगा। धनब...