गंगापार, अगस्त 10 -- नए थानेदार ने थाना का कार्यभार संभालते ही अपने मताहत पुलिस कर्मियों की बैठक में साफ कर दिया कि अपराधियों से पुलिस कर्मी कत्तई मेल मिलाप न रखें उन्हें पकड़ें और जेल भेजें। बहरिया के नए थानेदार बृजेश सिंह ने शनिवार बीती रात को बहरिया थाना का चार्ज संभाला और रविवार को सुबह वह अपने मताहत पुलिस कर्मियों की बैठक कर अपना उद्देश्य बताते हुए साफ कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी अपराधी से कोई रिश्ता नहीं रखेगा। अपराधी कोई भी हो उसे पकड़कर जेल भेजना प्राथिकता के आधार पर कार्य करना होगा। मार्ग दुर्घटना की सूचना पर शीघ्र मौके पर पहुंचकर घायल की मदद करें। पीड़ित की समस्या का प्रथिकता से निस्तारण हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...