मुजफ्फरपुर, मई 22 -- डबल मर्डर कांड : -करीबियों से पुलिस अधिकारी फिर लेंगे दुश्मनों के संबंध में जानकारी मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा इलाके के जिला स्कूल के पास बीते 13 मई की रात राजस्व कर्मियों से जुड़े प्रॉपर्टी डीलर मो. जावेद और उसके साथी राजू साह की डबल मर्डर कांड की गुत्थी सुलझाना नए थानेदार जन्मेजय कुमार राय के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। जन्मेजय कुमार ने मिठनपुरा थाने का पदभार ग्रहण करने के साथ ही इस केस में उन्होंने अनुसंधान का भी चार्ज लिया है। स्थानांतरण के बाद इस केस का चार्ज राम इकबाल प्रसाद ने नए थानेदार को सौंप दी है। जन्मेजय कुमार भी इस कांड की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी में शामिल किया गया है। इधर, पुलिस टीम ने मामले में एक शूटर की तलाश में समस्तीपुर में छापेमारी की। अब तक मामले में अपराधियों का सुराग नहीं मिलने के कारण...