गिरडीह, दिसम्बर 13 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां के नये थाना प्रभारी जयप्रकाश कुमार ने शनिवार को गावां थाना का प्रभार ग्रहण कर लिया। तिसरी सर्कल इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने प्रभार सौंपा। पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने नए थाना प्रभारी का बूके देकर गर्म जोशी से स्वागत किया। मौके पर नये थाना प्रभारी जयप्रकाश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण, भय मुक्त वातावरण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। इस काम में उन्होंने जनता से पुलिस को सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र की जनता को कोई भी परेशानी होती है तो वे सीधे थाना में संपर्क कर सकते हैं। जनता पुलिस प्रशासन का साथ दें। पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तैयार रहेगी। इस अवसर पर थाना के एसआई सतीश कुमार सिंह, प्रवेश चौधरी, रमाकांत सिंह आदि ने भी बूके ...