सिद्धार्थ, दिसम्बर 9 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के भनवापुर स्थिति सीडीपीओ कार्यालय व गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये कीमत का तेल व दाल की चोरी की थी। सीडीपीओ की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने बगैर खुलासा किए ही फाइल बंद कर दी। सीओ डुमरियागंज बृजेश वर्मा ने एक पखवारा पूर्व फाइल वापस कर चोरी के घटना का खुलासा करने के लिए त्रिलोकपुर पुलिस को भेजी है। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के भनवापुर ब्लॉक परिसर में स्थित सीडीपीओ कार्यालय व उसके बगल स्थित गोदाम का ताला 12/13 फरवरी 2025 की रात चोरों ने तोड़ कर उसमें रखी 25 बोरी (12.50 कुंतल) चने की दाल व 101 गत्ता (1515 लीटर) रिफाइंड तेल को उठा ले गए थे। सीडीपीओ संजय गुप्त की तहरीर पर त्रिलोकपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लि...