नई दिल्ली, मार्च 21 -- भिंडी उन चुनिंदा सब्जियों में से एक है, जिन्हें बच्चे बिना नाक-मुंह बनाएं शौक से खा लेते हैं। रोटी और पराठों के साथ तो भिंडी की सूखी सब्जी खूब टेस्टी लगती है। अब भिंडी बनाने की कई रेसिपीज हैं जैसे भिंडी फ्राई, भरवां भिंडी, कुरकुरी भिंडी, दही मसाला भिंडी। लेकिन इन सभी डिशेज को बनाने में ढेर सारा टाइम लग जाता है। पर आज हम आपको भिंडी की ऐसी रेसिपी बता रहे हैं जिसे बनने में मुश्किल से 20 मिनट का समय लगेगा और इसका स्वाद इतना मजेदार है कि आप हर बार इसी तरीके से भिंडी बनाना पसंद करेंगी। भिंडी की इस शाही रेसिपी का नाम है 'भिंडी दो प्याजा'। ये सूखी सब्जी लंच बॉक्स के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। आइए जानते हैं रेस्टोरेंट स्टाइल भिंडी दो प्याजा की रेसिपी -भिंडी दो प्याजा बनाने की सामग्री प्याज वाली सूखी भिंडी बनाने के लिए आपको जिन ...