नई दिल्ली, मई 27 -- आलू से कई तरह का नाश्ता तैयार किया जा सकता है। इसकी मदद से आप कटलेट भी बना सकते हैं। वैसे तो आपने कई बार कटलेट बनाकर खाए होंगे, लेकिन आज जो रेसिपी हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं ये कुछ नई है और चीज लवर्स को यकीनन पसंद आएगी। यहां देखिए क्रिस्पी आलू कटलेट बनाने का तरीका। क्रिस्पी आलू कटलेट बनाने के लिए आपको चाहिए - 5 मीडियम साइज आलू - एक चम्मच बारीक कटी चुकंदर - एक चम्मच बारीक कटी गाजर - स्वादानुसार नमक - स्वादानुसार काली मिर्च - एक चम्मच चिली फ्लैक्स - एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर - मोजरेला चीज क्यूब - 3 बड़े चम्मच कटा हुआ ताजा धनिया - एक कटी हुई हरी मिर्च - मैदा - ब्रेडक्रंब्स - तलने के लिए तेलकैसे बनाएं क्रिस्पी आलू कटलेट क्रिस्पी आलू कटलेट बनाने के लिए आलू को धोएं और फिर छीलें। अब एक आलू के चार टुकड़े करें और एक से दो बार द...