लखनऊ, जून 1 -- बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने रविवार को विभिन्न राज्यों, खासकर उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। मायावती ने यूपी के नए डीजीपी के लिए भी कहा कि उनके लिए बड़ा चैलेंज होगा। उन्होंने यूपी में अपराध और हिंसा के कारण बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में से ख़ासकर यूपी में सामंती व आपराधिक तत्वों का वर्चस्व होने से जातिवादी एवं साम्प्रदायिक द्वेष, हिंसा, अन्याय-अत्याचार तथा लोगों को उजाड़ने आदि की कार्रवाइयों से यह साबित है कि यहाँ कानून का राज सही से नहीं चल रहा है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट किए। एक में उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में यूपी पुलिस के नए प्रमुख के सामने राज्य में अपराध नियंत्रण व...