मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के नए डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया। डीईओ अजय कुमार सिंह ने उन्हें प्रभार सौंपा। इस मौके पर शिक्षा भवन में विदाई समारोह के साथ स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया। डीपीओ समेत अन्य कर्मियों ने डीईओ सिंह के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह में कहा कि उनके कार्यकाल में शैक्षणिक व्यवस्था से लेकर संसाधन में सुधार हुआ। शिक्षा विभाग का अपना शिक्षा भवन भी बना। नए डीईओ अरविन्द सिन्हा ने कहा कि जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता पहली प्राथमिकता रहेगी। शिक्षकों व बच्चों की समस्याओं के समाधान पर काम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...