रांची, जून 4 -- खलारी, प्रतिनिधि। धनबाद रेल मंडल के नव नियुक्त मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अखिलेश मिश्र ने बुधवार को खलारी रेलवे स्टेशन का दौरा किया। डीआरएम बनने के बाद खलारी स्टेशन का यह उनका पहला निरीक्षण था। दौरे के दौरान उन्होंने खलारी रनिंग रूम में नव विकसित रनिंग रूम मैनेजमेंट सिस्टम (आरआरएमएस) का विधिवत उद्घाटन किया। खलारी रनिंग रूम इंचार्ज सुबोध कुमार ने बताया कि इस नए प्रबंधन प्रणाली से रनिंग रूम की सभी गतिविधियों को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर पंडित बृजराज दुबे के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर प्रणाली की शुरुआत की गई। निरीक्षण में शामिल रहे कई वरिष्ठ अधिकारी: डीआरएम के साथ इस दौरे में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें अपर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार, वरीय मण्डल परिचालन प्रबंधक अंजय तिवारी, ...