सुल्तानपुर, जून 17 -- सुलतानपुर। नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर का स्थानांतरण जिला विद्यालय निरीक्षक चित्रकूट होने के कारण उन्हें मंगलवार को कार्यमुक्त कर दिया गया। नए डीआईओएस एसपी सिंह के सामने जुलाई से खुलने वाले विद्यालयों में बेहतर तरीके से शिक्षा व्यवस्था का संचालन करना चुनौती होगी। इसके अलावा पीएमश्री विद्यालयों में निर्माण कार्य से लेकर अन्य कार्यों को प्राथमिकता पर कराना शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...