नोएडा, जुलाई 16 -- नोएडा। सेक्टर-69 ट्रांसपोर्ट नगर में विद्युत निगम ने 250 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया है। इससे यहां निर्बाध आपूर्ति में भी मदद मिलेगी। ट्रांसपोर्ट नगर में विद्युत निगम के 750 बिजली उपभोक्ता है। नगर में वाणिज्यिक श्रेणी के सभी उपभोक्ता है। इन उपभोक्ताओं को विद्युत निगम द्वारा 400-400 केवी के चार ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति दी जा रही है। ट्रांसपोर्ट नगर के बी ब्लॉक में लोगों को बिजली कटौती के साथ ही वोल्टेज की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारी काफी समय से मांग कर रहे थे। वहीं, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार पटेल ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर के लोगों की मांग पर नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली से जूड़ी समस्या का समाधान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...