बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- खुर्जा: नगर की चमन विहार कालोनी में गुरुवार को ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कार्य का शुभारंभ विधायक मीनाक्षी सिंह ने विधि-विधान से पूजा कर किया। विधायक ने बताया कि विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए शासन से बजट की मांग की गई थी। जिसके क्रम में बिजली उपकरण सुधार के लिए शासन की ओर से 15 करोड़ रुपये का बजट नगर निकाय योजना के लिए पास किया गया है। योजना के तहत 57 नये ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाने है, जबकि दस ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा सभी जर्जर पोल, एबीसी लाइन व बिजली उपकेंद्र पर रखी पुरानी मशीनों को भी बदला जाएगा। साथ ही खुले में रखे ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग आदि कार्य किए जाएंगे। वहीं एसडीओ अविनाश चौधरी ने बताया कि यह सभी कार्य जनवरी माह तक पूर्ण होने का अनुमान है। कार्य पूर्ण होने के बाद...