बोकारो, दिसम्बर 15 -- बोकारो। रविवार को सेक्टर 4 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में उभरते हुए टैलेंट को उभारने के लिए सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सांसद ढुल्लू महतो व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज एंजेला सिंह, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अजय सिंह व अन्य ने गुब्बारा उड़ाकर किया। खेल की शुरुआत सांसद व वरीय खिलाड़ियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं खिलाड़ियों ने खेल भावना व अनुशासन की शपथ लेकर मैदान में उतरने का संकल्प लिया। वहीं सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने का प्रयास किया जा रहा है। सांसद खेल महोत्सव युवाओं के सपनों को उड़ान देने वाला मंच है, जहां मेहनत को पहचान और प्रतिभा को दिशा मिलती है। सांसद ने कहा कि बीएसएल अधिकारियों पर भी अपनी भड़ास निकाली। बीएसए...