गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के निजी चिकित्सक और अस्पताल भी नये टीबी मरीजों को खोज कर टीबी उन्मूलन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ऐसे दस निजी चिकित्सकों और अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को सम्मानित किया। यह सम्मान डीएम कृष्ण करुणेश ने दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्धता जताई है। इस कार्य में सरकारी तंत्र के साथ-साथ निजी स्वास्थ्य क्षेत्र और समुदाय की भूमिका अहम है। जिले में जिन निजी चिकित्सा इकाइयों और चिकित्सकों ने सर्वाधिक नये टीबी मरीजों को खोज कर उनका इलाज करने के साथ-साथ उनकी सूचना भी दी हैं, उन्हें सम्मानित किया गया। अन्य संस्थानों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि जनवरी से दिसम्बर 2024 तक सर्वाधिक नोटिफिकेशन करने ...