कोडरमा, सितम्बर 7 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर जीएसटी स्लैब में किए गए बदलाव को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी स्लैब को चार से घटाकर दो कर दिया है, जिससे आम से लेकर खास नागरिकों तक सभी को राहत मिलेगी। विधायक ने कहा कि कृषि उपकरणों पर जीएसटी दर कम करने से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, वहीं शिक्षा सामग्रियों पर जीएसटी समाप्त करना शिक्षा को सभी तक पहुँचाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि अब छोटी कार और दोपहिया वाहन खरीदना और आसान हो जाएगा। 22 सितंबर से लागू होने वाले नए जीएसटी प्रावधानों के बाद आम लोग भी अपने घरों में अधिक वाहन खरीदने की सोच पाएंगे। डॉ. यादव ने कहा कि जब बाजारों में स्वदेशी उत्पादों...