बांका, सितम्बर 4 -- बांका, एक संवाददाता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक के नतीजे आ गए हैं। इस बैठक में आम लोगों की जेब से जुड़े कई अहम ऐलान किए गए। इसके साथ ही जीएसटी काउंसिल ने प्रस्तावित दो-स्तरीय 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत स्लैब को मंजूरी दे दी है। वहीं, 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत स्लैब हटा दिए गए हैं। इधर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुपम गर्ग ने कहा कि यह देश की जनता के लिए काफी फायदेमंद होगा। केन्द्र सरकार का यह निर्णय सराहनीय है तथा इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार हर वक्त् देश के जनता के हित के लिए सोचकर ही काम करती रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...