चम्पावत, फरवरी 18 -- चम्पावत। जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी का नैनीताल स्थानांतरण होने से रिक्त पद पर धीरज कार्की ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पत्रकारों एवं सूचना कार्यालय के कर्मियों ने उनके कार्यभार ग्रहण करने पर भावपूर्ण स्वागत किया। चम्पावत जिला पत्रकार संगठन के अध्यक्ष सीवी ओली की अध्यक्षता मैं हुए स्वागत समारोह में गणेश पांडेय, सतीश चंद्र जोशी, गिरीश बिष्ट, दिनेश भट्ट आदि ने कार्की का स्वागत करते हुए कहा कि वे उनके कार्य संचालन एवं जनपद के नियोजन में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। जिला सूचना अधिकारी गिरजा जोशी ने कार्की का पत्रकारों से परिचय कराया। काकीं ने अपने सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सूचना विभाग एवं पत्रकार एक दूसरे के पूरक होते हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हें अपनी पहली सेवा मुख्यमंत्री के मॉडल जिले में...