नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के 26 अस्पतालों में नए चिकित्सा अधीक्षक बनाने के फैसले पर कई डॉक्टरों ने असंतुष्टि जाहिर की है। सरकार ने राजधानी के 26 अस्पतालों में नए चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) नियुक्त किए थे, लेकिन इनमें से दो प्रमुख अस्पताल, इंदिरा गांधी और गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के नए अधीक्षकों ने पदभार ग्रहण करने में असमर्थ जताते हुए स्वास्थ्य विभाग को चिट्ठी लिखी है। सूत्रों के अनुसार, इंदिरा गांधी अस्पताल में तकनीकी कारणों के चलते नए चिकित्सा अधीक्षक कार्यभार नहीं संभाल रहे हैं। वहीं, जीटीबी अस्पताल में नियुक्त डॉक्टर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पद ग्रहण से मना कर दिया है। इन दोनों अस्पतालों में कार्यभार को लेकर अनिश्चितता का माहौल बन गया है। लोकनायक अस्पताल में रेडियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ प्...