धनबाद, नवम्बर 27 -- चासनाला, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार की ओर से नए चार श्रम कानून लागू किये जाने के विरोध में बुधवार को सेल चासनाला की वाशरी के समक्ष बीसीकेयू के बैनर तले जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नए श्रम कानून की प्रतियां जलाई। विरोध प्रदर्शन की अगुआई कर रहे बीसीकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो ने कहा कि जब कोरोना काल में देश त्राहिमाम कर था, तभी केंद्र की मोदी सरकार ने पूंजीपतियों के साथ मिलकर 29 श्रम कानून की जगह 4 मजदूर विरोधी कानून ले आई और उसे लागू कर दिया। यह कानून मजदूर विरोधी है। पहले प्रबंधन मजदूरों की मांगों सहमति नही बनती, तो हड़ताल की जा सकती थी। परंतु नए कानून में इस रास्ते को बंद कर दिया गया। इससे प्रबंधन वार्ता कर अपनी मनमानी शर्ते मजदूरों पर थोप देगा। इस कानून के अनुसार मजदूरों के बोनस व अन्य मांगे कोई भी यूनियन तय ...